logo

फंडाफोड़ : ATS ने कुख्यात अमन श्रीवास्तव गिरोह के एक शातिर अपराधी को किया गिरफ्तार

ats_crime.jpg

रांची:

आतंकवाद निरोधी दस्ता (ATS) ने कुख्यात अमन श्रीवास्तव गिरोह के एक शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है। उसका नाम है, संदीप प्रसाद उर्फ अविनाश उर्फ विनोद उर्फ आशीष उर्फ प्रमोद है। इसकी उम्र है लगभग 35 वर्ष। यह चटकपुर, थाना- रातु रांची जिला का रहने वाला है। इसके घर से रंगदारी के रूप में वसूले गये 32,08,300/- रुपये, मोबाइल फोन 01 राउटर और 02 एटीएम कार्ड बरामद किया गया है।

 

 

बता दें कि महानिदेशक एवं पुलिस महानिरीक्षक, झारखण्ड ने राज्य में संगठित अपराधिक गिरोहों के विरुद्ध ठोस कार्रवाई करने एवं इन गिरोहों के फंडिंग आर्थिक स्रोतों, हवाला चैनल एवं इनके द्वारा अपराध से अर्जित किए हुये संपत्ति का पता लगाने और अपराधियों की गिरफ्तारी करने का निर्देश आतंकवाद निरोधी दस्ता को दिया था। जिसके बाद दस्ता ने अमन श्रीवास्तव गिरोह के अपराधिक नेटवर्क के खिलाफ झारखण्ड एवं बिहार राज्य में सघन छापेमारी की।

 

गिरफ्तार अभियुक्त संदीप प्रसाद विगत 12-13 वर्षो से सुशील श्रीवास्तव और अमन साहू गिरोह के लिए काम कर रहा था। यह गिरोह की रंगदारी एवं वसूली का हिसाब रखने के साथ-साथ विभिन्न हवाला माध्यम तथा बैंक खातों के द्वारा अमन श्रीवास्तव एक उसके गिरोह के अन्य सदस्यों तक रकम मेजवाने का कार्य करता था। संदीप प्रसाद की गिरफ्तारी से अमन श्रीवास्तव गिरोह के रंगदारी के स्रोत का पता चला है।